सक्ती

कलेक्टर ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नागरिकों से अपने घरों में दीप प्रज्जवलन करने की अपील की

राज्योत्सव की तैयारी के लिए कलेक्टर ने विभागों को सौंपे हैं अलग अलग दायित्व

सक्ती – राज्य शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवम्बर 2024 को जिला मुख्यालय एवं प्रमुख नगरों में दीप प्रज्जवलन किया जाएगा। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के सभी नागरिकों से अपने अपने घरों में दीप प्रज्जवलन करने की अपील की है।
राज्य शासन द्वारा राज्योत्सव के अवसर पर राजधानी रायपुर सहित जिलों में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मुख्य अतिथि तय किए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार सक्ती  जिले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े होंगी। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने स्थित जेठा मैदान में आगामी 5 नवंबर को आयोजित हो रहे राज्योत्सव में विभागीय स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित सभी तैयारियों के लिए कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने विभिन्न विभागों को अलग अलग दायित्व सौंपे हैं।