आमरण अनशन का दूसरा दिन जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पहुंचे

सक्ती । चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव द्वारा कलेक्टर कार्यालय जेठा सक्ती में किये जा रहे आमरण अनशन के समर्थन में जैजैपुर विधानसभा के विधायक बालेश्वर साहू जिला कॉग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल पूर्व विधायक चैन सिंह सामले नगर पंचायत डभरा के अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महबूब नगर पालिका सकती के विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन पिंटू ठाकुर जिला कॉग्रेस प्रवक्ता गिरधर जायसवाल ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष कुशल कश्यप प्रदेश सचिव सुरेंद्र भार्गव सरवन सिदार राजेश लहरे तुलसी साहू कुसुमलता अजगले अयोध्या भारद्वाज अमित राठौर प्यारेलाल पटेल देवा लहरे सुनील चन्द्रा पहुचे इस अवसर पर विधायक बालेश्वर साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार झूठी सरकार हैं गाँव के गरीब किसानों को परेशान कर रही जिस बात की घोषणा सदन में हुआ है उस भी अमल नही हो रहा है बड़े व्यापारी माल माल हो रहे है गरीब आदमी को चालीस हजार का रेत में पैसा खर्च हो जाएगा तो उसका प्रधानमंत्री आवास कैसे बनाएगा ऊपर से अधिकारियों को कमीशन देना पड़ रहा है जिला कॉग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गिरधर जायसवाल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधायक रामकुमार यादव कई बार प्रशासन को विधानसभा क्षेत्र एवं जिले में लोगों को प्रधानमंत्री आवस में रेत खरीदने में हो रही परेशानी से अवगत कराया कि सदन की बात को लागू करे अधिकारी पुलिस सब परेशान कर रहे है लेकिन गम्भीरता से नहीं लिया तब आम लोगों की प्रदेश व्यापी समस्या को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं डॉ चरण महन्त ने जिले के सभी कॉग्रेस जनो को इस आंदोलन में भाग लेने के निर्देश दिये है जिला कॉग्रेस कमेटी सकती के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल ने सूचना जारी कर सभी कॉग्रेस के पदाधिकारियों को आंदोलन स्थल पहुँचने के सूचना भेजी आज बड़ी संख्या में जिले भर कॉग्रेस जन किसानों ने भाग लिया
कार्यक्रम स्थल में भीड़ बढ़ती जा रही त्यौहार का समय होने के वावजूद लोगों का आना जाना लगातार जारी है।