सक्ती
जैजैपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव ओड़ेकेरा में मां पीला दाई के आंख से निकल रहा आंसू

सक्ती – ओड़ेकेरा ग्राम मे मां पीला दाई के आंखों से निकल रहा आंशु रात्रि ग्रामीण व ? क्षेत्र वंशियों की देखने के लिए उमड़ी भीड़ , ग्राम ओड़ेकेरा बैगा के द्वारा बताए गए की ये ओड़ेकेरा पीला दाई राजा महाराजाओं के जमाने से विराजमान है मां कल शाम से रो रही थी फिर आज ही रात्रि मां के रोने से मां की चुनरी भींग पड़ी ग्राम के पुजारियों द्वारा रात्रि मां को शांत कराया गया जिसे माता शांत हुई और उनके आंखों से रोते हुए आशु का निशान राह गया ग्रामीणो का मानना है की माता की जो भी सच्ची श्रद्धा भक्ति से पुजा करते हैं उनके दुख दर्द दुर हो जाता है, ग्राम प्रमुख श्री बैगा, मंगलू बैगा मनहरण चंद्रा, डालेश्वर चंद्रा, प्रताप सिदार, संतोष कुमार लहरे भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।