सक्ती

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के पुजारी श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया मंदिर में

सक्ती – आज श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के पुजारी पंडित श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम हनुमान जी के पूजा अर्चना के पश्चात मंदिर परिसर में केक काटा गया जिसमे सभी सदस्य शामिल रहे एवं सभी ने उनको जन्मदिन के उपलक्ष पर कई भेंट कई उपहार दिए एवं  हार्दिक शुभकामनाएं दिया एवम इस जन्मदिन के उपलक्ष में अमित तंबोली जी के द्वारा पंडित श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी का चित्र मौलेलेश्वर महादेव में अंकित किया गया जन्मदिनके उपलक्ष (हाईकोट अधिकवत्ता ) चितरंजन पटेल ,नारायण प्रसाद मौर्य , अमित तंबोली , महेंद्र गबेल, सोनू देवांगन ,गिरधर पटेल , रिंकू निर्मलकर , गौरव यादव, घनश्याम साहू , पप्पू खर्रा, योगेश देवांगन एवम सभी मंदिर परिसर के सभी बच्चे भी शामिल हैं हुए ।