लिनेश क्लब की एरिया कॉन्फ्रेंस “आरणा” 22 अक्टूबर को सक्ती में हुई संपन्न

डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट दीपा घई एवं एरिया ऑफिसर डॉ. शालू पाहवा रही मौजूद

लिनेश सक्ती के सदस्य नजर आए एक ड्रेस कोड में

सक्ती – सक्ती शहर के होटल गिरीराज रैन बसेरा में 22 अक्टूबर को लिनेश क्लब की आधिकारिक यात्रा एवं एरिया कॉन्फ्रेंस जिला सीएम 1 संपदा एरिया 8 का संपन्न हुई,इस दौरान डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट दीपा घई एवं लिनेश क्लब की एरिया ऑफिसर डॉक्टर शालू पाहवा सहित लिनेश क्लब के पदाधिकारी सदस्य एवं लिनेश क्लब सक्ती के भी सभी पदाधिकारी- सदस्य मौजूद रहे,आगंतुक सभी सदस्यों का जहां लिनेश क्लब शक्ति के सदस्यों ने स्वागत करते हुए उनका वेलकम किया तो वहीं आगंतुक सभी पदाधिकारी- सदस्यों के स्वागत में सुबह से ही स्वल्पाहार, लंच, शाम को हाई टी का आयोजन किया गया तथा इस एरिया कॉन्फ्रेंस में लगभग डेढ़ सौ की संख्या में महिला सदस्य मौजूद रहे।
तो वही वीणा वादिनी मां सरस्वती एवं भारत माता के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन,स्वागत गीत, स्वागत वंदना संपन्न हुई तथा कार्यक्रम का संचालन करते हुए लिनेश क्लब की सदस्य श्रीमती तिवारी मैडम ने विस्तार पूर्वक एरिया कांफ्रेंस के उद्देश्यो पर प्रकाश डाला साथ ही उपस्थित डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट दीपक घई ने भी लिनेश क्लब के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज लिनेश क्लब के सभी सदस्य बड़ी ही सक्रियता एवं उत्साह के साथ समस्त कार्यक्रमों का क्रियान्वयन कर रहे हैं, इसके लिए मैं बधाई देती हूं वही लिनेश क्लब की एरिया ऑफिसर डॉक्टर शालू पाहवा ने भी आगंतुक सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि यह हम सब के लिए गौरव की बात है की शक्ति में यह एरिया कॉन्फ्रेंस का आयोजन हो रहा है एवं इतनी बड़ी उपस्थिति के लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करती हूं, एवं दीपावली का इतना बड़ा पर्व सामने होने के बावजूद महिलाएं आज इस कार्यक्रम में उपस्थित है वह हम सबके लिए बहुत बड़ी बात है
कार्यक्रम के दौरान लिनेश क्लब शक्ति के सभी सदस्य जहां एक ड्रेस कोड में नजर आए तो वहीं पूरे कार्यक्रम में लिनेश क्लब डिस्ट्रिक्ट CM संपदा 1 एरिया 8 के पदाधिकारी- सदस्यों को निर्धारित वार्षिक पुरस्कारों का वितरण किया गया साथ ही इस दौरान संपन्न प्रतियोगिताओं तथा प्रतिस्पर्धाओं के लिए भी सभी क्लबो की प्रस्तुति की प्रशंशा करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई साथ ही स्मृति चिन्ह मोमेंटो के रूप में प्रदान किया गया एवं पूरे आयोजन के दौरान जहां लिनेश क्लब के पदाधिकारी- सदस्यों ने भी निर्धारित कार्यक्रम के अलावा आपस मे विभिन्न गेम का आयोजन एवम मनोरंजन भी किया एवं आपस में विभिन्न प्रतियोगिताये भी आयोजित की गई तथा पूरा कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होकर देर शाम 6:00 बजे तक चलता रहा जिसमें बाहर से लगभग 70 सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें सक्ती, कोरबा, कोरबा दादर गोल्डन ,दर्री हरितीमा के सदस्य प्रमुख रूप से मौजूद थे एवं कार्यक्रम के अंत में ग्रुप फोटो सेशन का भी आयोजन हुआ एवं शक्ति शहर में उत्कृष्ट कार्यो एवं लिनेश क्लब के कार्यों में सहयोग के लिए कन्हैया गोयल ,अमर लाल अग्रवाल ठेकेदार,रामनरेश यादव एवं बजरंग अग्रवाल चिंटू को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में लिनेश क्लब सक्ती के सभी पदाधिकारी- सदस्यों का सरहनीय योगदान रहा एवं इस पूरे कार्यक्रम में लिनेश क्लब सक्ती के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व पदाधिकारी भी मौजूद रहे।