सक्ती
लीनेस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट दीपा घई का आगमन सक्ती में 22 अक्टूबर को


सक्ती । आल इंडिया लीनेस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट सी एम -1 संपदा की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस दीपा घई के आधिकारिक यात्रा एवं एरिया कान्फ्रेंस में आगमन 22 अक्टूबर दिन मंगलवार को स्टेशन रोड में स्थित होटल रैन बसेरा में हो रहा है उनके द्वारा एरिया -8 के चारों क्लब सक्ती, कोरबा, हरितिमा दर्री , एवं दादर गोल्डन के द्वारा किये गये सेवा एवं प्रसानिक गतिविधियों का अवलोकन कर सदस्यों से चर्चा कर उचित मार्गदर्शन एवं आगामी कार्यक्रमो के सम्बंध में जानकारी दिया जाएगा । इस अवसर पर सभी लीनेस सदस्यों से उपास्तिथ रहने की अपील एरिया आफिसर लीनेस डां. शालू पाहवा ने किया है।