ढोल ताशा ,बाजे – गाजे ,करमा नृत्य के साथ खूबसूरत मां दुर्गा की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

सक्ती – शारदीय नवरात्र के बाद खूबसूरत मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन 12 अक्टूबर शनिवार को भक्तिमय माहौल में किया गया । शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव का पर्व धूमधाम एवं भक्तिमय वातावरण में समितियां द्वारा मनाया गया। प्रमुख चौक चौराहे पर मां दुर्गा की खूबसूरत प्रतिमा की स्थापना कर पूरी विधि विधान के साथ विद्वान पंडितो द्वारा पूजा अर्चना की गई तथा अंतिम दिन मां की प्रतिमाओं का विसर्जन ढोल ताशा बाजे गाजे करमा नृत्य के साथ खूबसूरत मां की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। शहर में स्टार दुर्गा उत्सव समिति ,हटरी चौक दुर्गा उत्सव समिति, गौरव पथ दुर्गा उत्सव समिति, नवधा चौक दुर्गा उत्सव समिति ,अग्रसेन चौक दुर्गा समिति, मां महामाया दुर्गा उत्सव समिति ,मां दुर्गा उत्सव समिति ,राजा पारा दुर्गा उत्सव समिति, झुलकदम दुर्गा उत्सव समिति, अखराभाटा दुर्गा उत्सव समिति ,साई दुर्गा उत्सव समिति,द्वारा सुंदर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख मार्गो से मां दुर्गों की प्रतिमाओं का शोभायात्रा निकालकर तालाब में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया इस अवसर पर युवाओं की टीम द्वारा आतिशबाजी कर ढोल ताशा भक्तिमय संगीत में नम आंखों से माता दुर्गा की प्रतिमाओं की विदाई दी गई । शाम 7:00 बजे से दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर शुरू हुआ जो देर रात तक क्रमशः चलते रहा इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने तगड़ी व्यवस्था कर रखी थी जिससे सभी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्वक एवं भक्तिमय माहौल में किया गया।