देवी मंदिर तथा दुर्गा पूजा पंडालो में हवन एवम कन्या भोज का कार्यक्रम संपन्न

सक्ती – अंचल में शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि को देवी मंदिर तथा दुर्गा पूजा पंडाल में हवन संपन्न पूजा पाठ संपन्न हुआ, नगर की प्रसिद्ध मां महामाया देवी मंदिर में नवरात्रि पर्व पर मां के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ रही , भक्तों ने अपनी मनोकामना के लिए ज्योति कलश प्रज्वलित करवाए , देवी मंदिरों में अष्टमी पर्व पर महागौरी की पूजा अर्चना की गई महामाया मंदिर में पंडित संजय पांडेय के द्वारा हवन पूजा पाठ संपन्न करवाया गया इस अवसर पर राजा धर्मेंद्र सिंह ने विशेष पूजा पाठ कर जिले वासियों के लिए सुख समृद्धि एवं सबकी मनोकामना तथा आरोग्यता के लिए प्रार्थना की । पंडित संजय पांडेय द्वारा पूरे विधि विधान से मंत्र उच्चारण कर हवन संपन्न करवाया , हवन में नगरवासी शामिल हुए । शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में दुर्गा पूजा पंडाल मे भी विद्वान पंडितों ने पूजा पाठ हवन संपन्न करवाया, इस अवसर पर माता रानी के भक्त उपस्थित होकर हवन पूजा पाठ मे शामिल हुए है,मंदिर मे हवन के बाद विशेष आरती की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया । इसी प्रकार नवमी के दिन देवी मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल तथा घरों में पर कन्या भोज का कार्यक्रम संपन्न हुआ पर कुंवारी कन्याओं को भोजन के साथ उन्हे यथा शक्ति उपहार देकर खुश करने के साथ कुंवारी कन्याओ से आर्शीवाद भी लेने का विधान है। बहरहाल शहर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रो मे नवरात्रि की जोरदार धूम रही । पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था । सच्चे मन से देवी मां से जो भी मांगता है माता रानी उसकीमनोकामना अवश्य पूरी करती है सभी ने मिलजुलकर शारदीय नवरात्र श्रद्धा भाव एवं आस्था के साथ मनाते हुए पर्व को यादगार बना दिया।