सक्ती

पोरथा में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में मोबाइल अपराध संबंधी दी गई जानकारी

सक्ती ‌। विद्यालय में सभी विद्यार्थियों की एक वेशभूषा परस्पर समानता प्रतीक है ठीक उसी प्रकार कानून की नजर में हर व्यक्ति समान है यह बात अधिवक्ता परिषद के स्थापना दिवस पर माननीय प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश बलराम साहू ने मुख्य अतिथि के आसंदी से सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय पोरथा में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में भैया बहनों को समझाते हुए वाहन चालन, मोबाइल अपराध संबधी जानकारी विस्तार से बताया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष व सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के व्यवस्थापक चित्रंजय पटेल ने कहा कि जिस प्रकार का पाठ्यक्रम की शिक्षा हमें पढ़ाई में अव्वल बनाता है ठीक उसी प्रकार कानूनी शिक्षा हमें अपने संविधान प्रदत्त अधिकार व कर्तव्यों का बोध कराता है।


पुलिस विभाग की ओर से उपस्थित महिला डेस्क प्रभारी बिंदु राज ने बहनों व दीदियों की अभिव्यक्ति एप की जानकारी देते हुए बताया कि इस एप के माध्यम से हर पल बच्चियों व नारी सुरक्षा हेतु पुलिस सतर्क व सहयोग के लिए तैयार मिलेगी ।
शिशु मंदिर संचालन समिति के मोहित राठौर ने स्वागत भाषण करते हुए अतिथियों का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का शुभारभ अतिथियों के द्वारा देव पूजन एवम् दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। पश्चात विद्यालय की बहनों के द्वारा प्रस्तुत दीप वंदना व स्वागत गीत ने लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन एवम् आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र राठौर ने किया तो वहीं इस अयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती नीरा राठौर, आचार्य गोपाल देवांगन,अशोक कुमार, कुश महंत, शांति यादव, शकुंतला राठौर,संतेश्वरी, संतोषी, प्रियंका सुजाता पटेल, यशोदा देवांगन आदि दीदियों तथा मीडिया के साथियों का सराहनीय प्रयास रहा। विद्यालय में प्रथम बार आयोजित विधिक साक्षरता शिविर को लेकर विद्यार्थियों व आचार्य आचार्याओं में भारी उत्साह प्रतीत हो रहा था।