11 अक्टूबर को सामुदायिक भवन में होगा माता का जगराता कार्यक्रम

सक्ती– 11 अक्टूबर को नवमी के दिन सक्ती के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार सामुदायिक भवन में श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति द्वारा माता का जगराता कार्यक्रम रात्रि 7:00 से आयोजित किया गया है, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक मोनिका अग्रवाल कोरबा, आकाश शर्मा खरसिया, हीरा भैया कोरबा एवं विक्की सिंघल सक्ती सहित प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे तथा श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति द्वारा इस वर्ष लकी ड्रा कार्यक्रम का भी आयोजन माई के खजाने के रूप में किया गया है, जिसकी टिकट का सहयोग शुल्क 250 रुपये है एवं इसकी रसीद के लिए शहर के अग्रसेन काम्प्लेक्स में चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति का कार्यालय खोला गया है, जहां देवी भक्त पहुंचकर माई के खजाने में अपना सहयोग कर सकते हैं, उसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में बजाज पल्सर मोटरसाइकिल, द्वितीय पुरस्कार हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल, तृतीय पुरस्कार हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, चतुर्थ पुरस्कार होंडा एक्टिवा, पांचवा पुरस्कार एयर कंडीशनर,छटवां पुरस्कार लैपटॉप,सातवां पुरस्कार फ्रीज, आठवां पुरस्कार 42 इंच एलइडी स्मार्ट टीवी,नवम पुरस्कार कुलर,दसवां पुरस्कार होम थिएटर, 11 वां पुरस्कार रेंजर साइकिल, 12 वां पुरस्कार मिक्सी, 13वां पुरस्कार इंडक्शन एवं 14वां पुरस्कार डिनर सेट दिया जाएगा, चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति के इस माई के खजाने के लिए इच्छुक भक्तजन मोबाइल नंबर- 62644654 66, 9300627299, 624434 5352 एवं 9303547990 में संपर्क कर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।