सक्ती

नवरात्र पर्व शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न कराने दुर्गा पूजा पंडाल समितियों की बैठक में दिए गए दिशा निर्देश

सक्ती – शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर पुलिस थाना सक्ती में दुर्गा पूजा पंडाल समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई जिसमें माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से अवगत कराते हुए अत्यधिक ध्वनि वाले यंत्र का प्रयोग नहीं करने दिशा निर्देशित किया गया, वहीं पर्व-त्योहार के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को शांति व सौहाद्र्रपूर्ण माहौल में संपन्न कराने पर भी पंडाल समितियों के सदस्यों ने सहमति व्यक्त की।
जानकारी के मुताबिक तहसीलदार मनमोहन सिंह, एसडीओपी पुलिस मनीष कुंवर नगर निरीक्षक बृजेश तिवारी की उपस्थिति में सक्ती थाने में दुर्गा पूजा पंडाल समितियों की बैठक ली गई, जिसमें दुर्गा पंडाल समितियों के सदस्य शामिल हुए। बैठक में सर्व सम्मति से पूजा एवं विसर्जन के दौरान शोभा यात्रा में तेज ध्वनि वाले यंत्रों का उपयोग नहीं करने, डीजे बजाने पर पाबंदी आदि का निर्णय लिया गया। बैठक में शहरी क्षेत्र में स्थापित होने वाले सभी दुर्गा पूजा पंडाल समिति के अध्यक्ष व सचिव सहित विभिन्न बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए।
बैठक में निर्देशित किया गया कि दुर्गा पूजा के दौरान प्रशासन एवं पूजा समिति के बीच आपसी समन्वय और संवाद होती रहनी चाहिए। बैठक में बताया गया कि सामान्य साउंड पर भी भक्ति के अलावा अन्य कोई गाना नहीं बजेगा। पूजा पंडाल में कोई आपत्ति जनक तस्वीर या बैनर नहीं लगाया जाएगा। प्रतिमा का विसर्जन जुलूस परंपरागत रूट से ही गुजरेगी। पूजा के दौरान पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात रहेगा। भीड़-भाड़ में महिला की सुरक्षा के लिए महिला कांस्टेबल भी रहेगी।