सक्ती

श्री महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव 2024 में स्लो साइकिल आयोजित प्रतियोगिता का आया रिजल्ट विजेताओं को किया गया सम्मानित

श्री महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव 2024 में स्लो साइकिल आयोजित प्रतियोगिता का आया रिजल्ट विजेताओं को किया गया सम्मानित kshititech

सक्ती ‌। अग्रवाल सभा सक्ती, श्री अग्रसेन जयंती समारोह समिति सक्ती एवं अग्रवाल महिला मंडल समिति सक्ती के मार्गदर्शन में कार्यक्रम प्रभारियों के कुशल नेतृत्व में स्लो साइकिल की प्रतियोगिता में अपना बहुत ही उम्दा प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर विजेता रहे , मनोज बंसल पिता ओमप्रकाश बंसल तो वहीं दूसरे स्थान पर समृद्धि गर्ग पिता अमित गर्ग विजेता रही।
केरम की प्रतियोगिता में  प्रथम महेश अग्रवाल पिता मदन लाल अग्रवाल एवं दूसरा रतिराम अग्रवाल पिता गोवर्धन प्रसाद अग्रवाल रहे।

केरम , स्लो साइकिल के विजेता एवं डबल विकेट क्रिकेट के विजेताओं को जिस पर श्री अग्रसेन जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल राजू,सचिव मनीष कथूरिया एवं कोषाध्यक्ष मुकेश बंसल के साथ कार्यक्रम प्रभारीयो ने दोनों प्रतियोगिता में आए प्रथम एवं द्वितीय विजेताओं का सम्मान किया।

श्री महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव 2024 में स्लो साइकिल आयोजित प्रतियोगिता का आया रिजल्ट विजेताओं को किया गया सम्मानित kshititech