महाराजा श्री अग्रसेन जी की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ




सक्ती । अग्रवाल समाज द्वारा आज महाराजा श्री अग्रसेन जी की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया , अग्रवाल सभा सक्ती श्री अग्रसेन जयंती समारोह समिति एवं अग्रवाल महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में 16 सितंबर को हटरी धर्मशाला में महाराजा अग्रसेन जी की विधिवत पूजा- अर्चना कर आरती की गई, इस अवसर पर श्री रामचंद्र मारवाड़ी पंचायती मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ पुजारी पंडित राधेश्याम शर्मा एवं पंडित रिंकू शर्मा ने विधिवत महाराजा अग्रसेन जी की पूजा अर्चना कर मंत्रोच्चार के साथ अग्रसेन जी को भोग प्रसाद लगाया , इस दौरान महाराजा अग्रसेन जी की जय… माता माधवी जी की जय… के नारे भी लगाए गए । पूजा अर्चना के बाद समाज बंधुओ के लिए स्वल्पाहार का भी आयोजन किया गया तथा सभी से आग्रह किया गया कि अग्रसेन जयंती के पखवाड़े में सभी वर्ग के लोग पूरे उत्साह के साथ शामिल हो । आज इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, सचिव कन्हैया गोयल, अग्रसेन जयंती समारोह समिति शक्ति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल (राजू), सचिव मनीष कथूरिया, कोषाध्यक्ष मुकेश बंसल, रामअवतार अग्रवाल, गोविंद राम कथूरिया, विनोद अग्रवाल (धान वाले), नरेश गेवाडीन, रमेश चंद अग्रवाल (पशु आहार), महेश अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, गणेश राम अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल लाला, पूनम चंद अग्रवाल, अमरलाल अग्रवाल ठेकेदार, अनुराग जिंदल भुरु, मुकेश अग्रवाल साई कंप्यूटर, गजेंद्र गज्जू डालमिया, अभिषेक अग्रवाल गोलू श्री अनुराग, अजय अग्रवाल (पत्रकार), संदीप अग्रवाल मेडिकल, प्रकाश चंद्र अग्रवाल, श्रीकिशन अग्रवाल लीला, सांवरिया अग्रवाल, ऋषि कुमार गोयल, राकेश अग्रवाल शांति पैलेस, गोपाल अग्रवाल, चमन अग्रवाल डीएम, अग्रवाल महिला मंडल की श्रीमती रीना नरेश गेवाडीन, श्रीमती उषा आनंद अग्रवाल, श्रीमती सुमन विकास अग्रवाल, श्रीमती मीना दिलीप अग्रवाल, श्रीमती मीनल अंकित अग्रवाल, श्रीमती रजनी संजय रामचंद्र,, श्रीमती शिल्पा मनीष कथूरिया, श्रीमती सारिका सांवरिया अग्रवाल, श्रीमती रेखा पूनम चंद्र अग्रवाल, श्रीमती आनंद अग्रवाल आनंद थ्रेड, सहित अन्य अग्रवाल भाई अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित हुए ।