सक्ती

सक्ती के जिंदल वर्ल्ड स्कूल की छात्रा सिंधुजा अग्रवाल ने जगन्नाथ पुरी में आयोजित इंडियन थिएटर ओलंपियाड 2024 में किया बेहतर प्रदर्शन

सक्ती – सक्ती शहर के मां शारदा प्लाई हटरी हॉस्पिटल रोड के संचालक सुमित अग्रवाल की लाडली मेधावी बिटिया सिंधुजा अग्रवाल ने जिंदल वर्ल्ड स्कूल कंचनपुर शक्ति की ओर से जगन्नाथ पुरी में आयोजित इंडियन थिएटर ओलंपियाड 2024 में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सम्मान हासिल किया है, तथा जगन्नाथ पुरी में आयोजित कार्यक्रम में देश के अलग-अलग स्थान से करीब 30 स्कूलों के प्रतिभागियों ने सहभागिता की थी, जिसमें सक्ती के जिंदल वर्ल्ड स्कूल कंचनपुर के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रस्तुति दी तथा इस दौरान जहां सिंधुजा अग्रवाल का बेहतर प्रदर्शन रहा तो वही उनके साथी विद्यार्थी परिणीता गबेल, अर्पिता उराव,आद्या यादव,चैतन्य सिदार सभी शामिल थे
एवं इसके अलावा सोलो डांस में भी परिणीता गबेल, स्वास्तिक गबेल को चक्र ढोला सम्मान मिला एवं सक्ती के जिंदल वर्ल्ड स्कूल की डांस टीचर ज्योति श्रीवास सहित विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों की इस सफलता पर एवं सम्मानित होने पर उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी हैं,तथा सिंधुजा अग्रवाल को मिले इस सम्मान पर जहां समाज बंधुओ ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है