सक्ती महामाया मंदिर के पास धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

कृष्ण-राधा बनकर बच्चों ने मोहा मन, दही हांडी फोड़ने युवाओं और बच्चों में दिखा उत्साह
सक्ती – नगर के महामाया मंदिर के पास युवाओं ने जन्माष्टमी पर्व पर भव्य आयोजन किया। मोहल्लेवासियों के सहयोग से जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विविध आयोजन हुए। इस अवसर पर आयोजित विविध कार्यक्रमों में न केवल इस त्यौहार के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को प्रकट किया, बल्कि बच्चों और माताओं की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान किया। यह जानकारी वार्ड के पार्षद गजाधर यादव(नान्हू भाँचा) ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा की गई भावपूर्ण प्रार्थना से हुई, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक उर्जा से भर दिया।
पुजारी शिवदत्त पाण्डेय द्वारा पूजा अर्चना की गई। मधुर भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर आधारित एक आकर्षक नाटिका का मंचन किया, जिसमें करुणा, प्रेम और बुराई पर अच्छाई की जीत जैसे शाश्वत मूल्यों को दर्शाया गया। इस नाटिका को और भी जीवंत बनाने के लिए छात्रों ने कृष्ण लीला पर आधारित एक नृत्य भी प्रस्तुत किया, जिसमें वे रंग-बिरंगे परिधानों में सजे हुए थे।
महामाया मंदिर के पास झूले में विराजमान कान्हा जी के पंडाल में युवा जय कन्हैया लाल की नारा लगाते हुए
गजाधर ने बताया कि इस उत्सव को और भी विशेष बनाने के लिए मोहल्ले की बच्चों के लिए विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर का विशेष आकर्षण ’दही हांडी’ का आयोजन रहा, जिसमें बच्चों और युवाओं ने पारंपरिक उत्साह के साथ अपनी फुर्ती और टीम भावना का परिचय दिया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में पुजारी शिव दत्त पाण्डेय, विजय ठाकुर, गजराज सिदार, गुरुदेव यादव, शुभम, सूरज यादव, पिंकी यादव, लोकेश देवांगन, शंकर देवांगन, दीपक देवांगन, कल्लू बरेठ, बिहानू यादव, रिंकू देवांगन, जीतू प्रधान, शिव शंकर यादव, सुशील यादव, भोले यादव, छोटा सोनी, रवि सोनी, नीरज यादव, चेतन, बॉबी यादव, रूपेश यादव, गजराज सिदार, मनु देवांगन, धर्मेंद्र देवांगन, अनिल, गोपी यादव, मुकेश देवांगन, राजेंद्र यादव, भुवनेश्वर यादव, दीपक यादव, बिट्टू, कान्हा देवांगन, शनि यादव सहित काफी संख्या में युवा मौजूद रहे और सभी का सराहनीय योगदान रहा।