सक्ती

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व  पर यादव समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा

सक्ती- अंचल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व हर्षोउल्लास  भक्तिमय  माहौल में मनाया जा रहा है , मंदिरों में विशेष साज सज्जा की गई  है । मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है नगर में जगह-जगह कई कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं। विद्यालयों में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया है, आज  शाम के समय नगर में पद्म विनधयेशवरी यादव क्षेत्र स्तरीय संघ शक्ति क्षेत्र की महिलाओं ने आज भव्य जुलूस निकाला , भव्य जुलूस डीजे  के साथ नगर के प्रमुख मार्गो पर भ्रमण करते हुए वापस पहुंचा ,शोभायात्रा में शामिल सभी महिलाएं बच्चे पीले कलर के वस्त्र मे  झंडा लिए शोभा  यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल रहे ।  जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय  हो गया था  , शोभायात्रा में बच्चे श्री कृष्ण राधिका की वेशभूषा में बांसुरी लिए हुए मोर मुकुट धारण किए हुए शोभा यात्रा में शामिल रहे ।