सक्ती

सक्ती पुलिस से करी अपील,बाहरी अनजान व्यक्ति अगर दिखाई दे तो करें पुलिस को सूचित

सक्ती ‌। सक्ती और जांजगीर चांपा में एक बाहरी चोर गिरोह सक्रिय है जो दिनों में घर की रेकी करता जिन घरों में बाहर से ताला लगा देखता है वहां रॉड जैसी चीजों से ताला तोड़कर घरों में दिन में चोरी करता है कृपया अपने अपने थाना क्षेत्र के सरपंच ,कोटवार को सूचना दे कि दोपहर में कोई व्यक्ति मोटरसाइकिल या अन्य साधनों में कोई भी बाहरी व्यक्ति दिखाई दे तो  संबंधित थाना में सूचना दे । अभी भी इस गिरोह द्वारा अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा है कृपया सचेत रहें।