सक्ती

शक्ति के गायत्री शक्तिपीठ में हो रहा है शिव महापुराण कथा

प्रतिदिन सुबह रुद्राभिषेक का आयोजन और शाम को शिव महापुराण कथा का वाचन

आचार्य राजेंद्र जी महाराज कराएंगे कथा का रसपान

सक्ती ‌।  नगर के गायत्री शक्तिपीठ में भव्य कलश यात्रा के साथ, सार्वजनिक शिव महापुराण कथा का आयोजन, किया गया है । नगर में आयोजित यह सप्ताह यज्ञ , नगर वासियों एवं धर्म प्रेमी नागरिकों के द्वारा किया गया है ।
यज्ञ के प्रथम दिन कलश यात्रा एवं वरुण पूजन में सक्ती नगर एवं आसपास के अनेक धर्म के सैकड़ो महिलाओं एवं पुरुषों ने बड़ी श्रद्धा एवं आस्था भाव के साथ भाग लिया । नगर में आयोजित इस शिव महापुराण कथा का उद्देश्य केवल पूजन आरती और प्रसाद वितरण नहीं है  बल्कि इस यज्ञ का उद्देश्य , व्यक्ति एवं समाज में श्रद्धा एवं आस्था का भाव जागृत करने के साथ ही सनातन धर्म की रक्षा के प्रति जागरूकता एवं समाज निर्माण, तथा अनेक विधाओं में विशिष्ट योगदान देकर गवांवित करने वालों का अलंकरण व सम्मान करना भी है ।
शिव महापुराण कथा के कथा व्यास आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने बताया कि, श्रावण मास अर्थात श्रवण करने का महीना, भगवान श्री भोलेनाथ की अद्भुत महिमा और उनके दिव्य कथाओं को श्रवण कर अक्षय पुण्य प्राप्त किया जा सकता है, शिव की महिमा बड़ी निराली है, जिन्हें बड़ी सरलता और साधारण प्रयास से ही प्रसन्न कर अपनी मनोकामना कोई भक्त प्राप्त कर सकता है ।
गायत्री शक्तिपीठ सक्ती में आयोजित शिव महापुराण कथा में , प्रतिदिन प्रातः वेदी पूजन तथा महा रुद्राभिषेक किया जाएगा जिसमें नगर से यजमान बनाने वाली जोड़ियां भाग ले सकेंगे । इस प्रकार प्रतिदिन कथा में भी इच्छुक यजमान बैठ सकते हैं , प्रतिदिन का प्रसाद एवं यज्ञ कार्य में सहयोग का आग्रह भी आयोजकों द्वारा की गई है ।
प्रतिदिन कथा का समय सायं दिन 3 से 7:00 तक रहेगा , गायत्री शक्तिपीठ सक्ती एवं भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण करने हेतु आने की अपील की गई है ।

शक्ति के गायत्री शक्तिपीठ में हो रहा है शिव महापुराण कथा kshititech