सक्ती
नगर पंचायत अड़भार क्षेत्र में राजीव युवा मितान क्लब का हुआ गठन

सक्ती – छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश अनुसार नगर पंचायत अड़भार क्षेत्र में राजीव युवा मितान क्लब का गठन कर शासन से संबंधित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की दिशा में पहल की गई है, तथा 20 अगस्त को मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रताप सिंह राजपूत,सफाई दरोगा विकास देवांगन एवं राजीव मितान योजना के प्रभारी निर्देश तिवारी की उपस्थिति में नगर पंचायत कार्यालय में नवनियुक्त सदस्यों की परिचयात्मक बैठक एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सदस्यों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन संबंधी जानकारी देते हुए समीक्षा की गई एवं इस दौरान राजीव युवा मितान क्लब अड़भार के भी सदस्य गण मौजूद रहे।