सक्ती

जिला कबड्डी संघ सक्ती का चुनाव सम्पन्न
हरी पटेल अध्यक्ष निर्वाचित

सक्ती – जिला कबड्डी संघ सक्ती का चुनाव विगत दिनों शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भूरसीडीह सक्ती में सम्पन्न हुआ। यहां अध्यक्ष सहित 6 पदों के लिए मतदान हुआ। निर्वाचन अधिकारी  सुरेश कुमार जयसवाल सहायक निर्वाचन अधिकारी  जे पी बघेल तथा प्रदेश कबड्डी संघ से पर्यवेक्षक  अनुज प्रताप सिंह जी के निर्देशन में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान जिला अध्यक्ष हरी पटेल ने अपने प्रतिद्वंदी रामेश्वर माली को 3 मतों से हराकर फिर से अध्यक्ष पर काबिज हुए हैं। सचिव पद के लिए निवर्तमान सचिव अनिल कुर्रे ने केशव चंद्रा को पराजित किया।उपाध्यक्ष पद के 2 पदों के लिए बाबू लाल सिदार और जगदीश चंद्रा ने जीत हासिल किया। कोषाध्यक्ष पद के लिए बोरदा ग्राम पंचायत के सरपंच संजय सिंह सिदार ने जीत हासिल किया। संगठन मंत्री के लिए टेक चंद पटेल ने जीत हासिल किया। मतदान के पश्चात नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष हरी पटेल कहा कि सभी को साथ लेकर चलेंगे और कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करेंगे जिससे सक्ती जिले के खिलाड़ी प्रदेश और देश में रौशन करेंगे। संघ के वरिष्ठ सदस्य सरवन सिदार , रती राम सि दार , निर्मल जगत, देवेंद्र सि दार, जे आर साहू , कुलदीप जयसवाल , भोग सिंह कंवर,छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन प्रदेश सचिव चंद्र प्रकाश तिवारी, सुरेंद्र चंद्रा,अनीश जयसवाल, विजय साहू, राकेश सिदार, मोहन सिंह राठिया, अमर दास मानिकपुरी, रविंद्र मिश्रा,विनोद उरांव, अजय सिदार आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किए हैं ।