सक्ती

20 जुलाई को तुर्रीधाम एवं अड़भार मंदिर में दर्शन करेंगे नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत

सक्ती – छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं सक्ती के विधायक डॉ चरणदास महंत आगामी 20 जुलाई दिन-शनिवार को दोपहर 12:00 बजे कोरबा से प्रस्थान कर दोपहर 1:00 बजे सक्ती विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा भोलेनाथ की नगरी तुर्रीधाम पहुंचेंगे, जहां वे बाबा भोलेनाथ की पूजा- अर्चना कर क्षेत्र की सुख- शांति- समृद्धि की कामना करेंगे, साथ ही दोपहर 1:30 बजे तुर्रीधाम में सक्ती जिले की महिला कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्रीमती मेनका जायसवाल के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में वे पार्टी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के नागरिकों से मुलाकात करेंगे
20 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती मेनका जायसवाल के निवास पर दोपहर भोजन भी करेंगे, तथा तुर्रीधाम से नेता प्रतिपक्ष महंत सीधे दोपहर 3:00 बजे मां अष्टभुजी देवी की नगरी अड़भार के लिए रवाना होंगे, एवं अड़भार में वे माता अष्टभुजी के दरबार में मत्था टेक कर क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों से मुलाकात करेंगे, तथा 20 जुलाई की शाम 5:00 बजे अड़भार से वे रवाना होकर रात्रि 8:30 बजे राजधानी रायपुर स्थित निवास- C-5 शांति नगर पहुंचेंगे, नेता प्रतिपक्ष महंत के सक्ती जिले में आगमन को लेकर कांग्रेस जन उत्साहित हैं, एवं उनके स्वागत की भी जोरदार तैयारी की जा रही है, वहीं शक्ति जिला महिला कांग्रेस कमेटी की नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्रीमती मेनका जायसवाल भी महंत जी के तुर्रीधाम आगमन को लेकर व्यापक रूप से स्वागत की तैयारीयो में जुटी हुई है,एवं श्रीमती मेनका जायसवाल का गृह निवास भी तुर्री होने के कारण काफी संख्या में सक्ती जिले की महिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकर्ता एवं बहनें भी महंत जी का स्वागत करेंगी