सक्ती

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित प्री-बीएड, प्री-डीएलएड परीक्षा की तैयारी के लिए बैठक आयोजित

सक्ती – कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में नोडल अधिकारी श्री विश्वास कुमार द्वारा आज कलेक्ट्रेट सक्षाकक्ष में प्री-बीएड, प्री-डीएलएड परीक्षा की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक ली गई। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा प्री बीएड एवं प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 30 जून 2024 को किया जा रहा है। बैठक में प्री बीएड और प्री डीएलएड परीक्षा के संबंध में नियुक्त किये गये सभी केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों को प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में निर्धारित 18 परीक्षा केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। परीक्षा प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में परीक्षा अपरान्ह 2 बजे से अपरान्ह 4.15 बजे तक होगी। सभी परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्र की पहचान एक दिन पूर्व कर लेवें तथा सभी आवश्यक दस्तावेज (प्रवेश पत्र सह वांछित पहचान पत्र संबंधित दस्तावेज की मूल प्रति) के साथ परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व उपस्थित होने की अपील की गई है।