सक्ती

पुल के नीचे फंसे गौवंश का गौ सेवा समिति के सक्ती ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला

पुल के नीचे फंसे गौवंश का गौ सेवा समिति के सक्ती ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला kshititech

सक्ती ‌। कल शाम गौ सेवा समिति सक्ती को मोहंदी और हरदी के बीच एक पुल में 20 से 25 गौवंश का टापू में फंसे होने की जानकारी प्राप्त हुई जिसके बाद गौसेवा समिति के संस्थापक एवं उनकी टीम मौके पर पहुंच मौके का जायजा ली समिति के संस्थापक ने प्रशासनिक मदद के लिए 112 को सूचना दिया और कंट्रोल रूम में बचाओ दल बुलाने को कहा लेकिन जिला में कोई भी बचाओ दल नहीं होने के वजह से मौके पर 112 पहुंची , गांव के सरपंच से बात किया गया उन्होंने पहले ही बांध का 4 वाल खोल दिया था जिसके वजह से 2 घटने में पानी का लेवल कम हो चुका था प्रशानिक मदद मिलने में विलम्ब हो रहा था मौसम बिगड़ते देख समिति के संस्थापक मयंक सिंह ठाकुर के नेतृत्व में समिति ने सक्रिय सदस्य पुनीत मिश्रा ( गौ सेवक) को हार्नेस बंध कर टापू पर उतरा गया । समिति के संस्थापक ने बताया बांध खोलने से टापू का सतह दिखने लगा था जिसके बाद अन्य गौ सेवक ने अपने साथी को नीचे उतारा ,हमारा उद्देश था की रस्सी बांध कर गौ वंश को ऊपर खींच के निकलने का जिसमे पहले गौ माता के बच्चों को रेस्क्यू किया जाएगा जिसके उपरांत नीचे उतरे गौ सेवक के द्वारा पहले एक छोटे गौ वंश को रेस्क्यू किया गया जिसके आवाज से अन्य गौवंश भी पानी में आने लगे इसे देख टापू से बाहर जो गौ वंश थे वो आकर्षित होने लगे और उनकी ओर बढ़ने लगे लेकिन पानी को देख घबराए सभी गौ वंश हिचकिचा रहे थे जिसके बाद गौ सेवक उन सभी गौ वंशो के साथ नदी पार करने लगे इसे देख सभी गौ वंश बाहर की ओर जाने लगे इस तरह से सभी गौ वंशो को सकुशल बाहर निकल लिया गया।