राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम् सामाजिक न्याय आयोग एवम कलिंगा विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में नवीन कानून को लेकर रविवार १६ जून को कार्यशाला

न्यायिक, प्रशासनिक, पुलिस, वकीलों के साथ आम जनों के लिए भी लाभदायक होगी कार्यशाला
सक्ती। स्थानीय हटरी धर्मशाला के प्रथम तल स्थित सभागार में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग तथा कलिंगा विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में एक जुलाई से प्रवर्तनीय नवीन कानून की जानकारी एवम् उसके बेहतर ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के आशय से कार्यशाला का आयोजन प्रातः 10.00 बजे से किया गया है, जिसमें प्रधान जिला एवम् सत्र न्यायाधीश जांजगीर के मुख्य आतिथ्य में न्यायिक, प्रशासनिक, पुलिस एवम वकीलों के साथ संबद्ध लोगों के अलावा मीडिया जगत के लोग शामिल होकर लाभान्वित होंगे।
यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यशाला के संयोजक उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि इस व्याख्यान माला के माध्यम से कलिंगा विश्वविद्यालय के लॉ विभाग के प्राध्यापक कु आकांक्षा चौधरी, कु इतिश्री उपाध्याय, कु शिवांगी त्रिपाठी नवीन कानून का सरल व सहज जानकारी प्रदान करेंगी। अधिवक्ता पटेल ने सर्व संबधित लोगों से कार्यशाला में शामिल होकर लाभ उठाने का आग्रह किया है।