बिलासपुर सांसद तोखन साहू को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने अघरिया समाज ने मनाई खुशियां

सक्ती । मोदी सरकार के तृतीय संस्करण में सौम्य, सहज_ सरल तोखन साहू सांसद बिलासपुर को मंत्री बनाए जाने पर अघरिया समाज ने खुशी जाहिर किया है तथा तोखन साहू को मंत्री बनाए जाने पर उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जाहिर किया है कि चुनाव प्रचार के दरम्यान सांसद तोखन साहू ने अघरिया समाज के प्रति अपना अपनापन इजहार करते हुए कहा था कि समाज से मेरा पुराना नाता है और आपकी समाज की बेटी और हमारी बहन रुप कुमारी चौधरी के लिए भी मैने अपने लोगों से समर्थन मांगा है और उसे भी विजय श्री प्राप्त होगी । आज रुप कुमारी चौधरी और तोखन साहू दोनो सांसद निर्वाचित होने के साथ ही बिलासपुर सांसद मंत्री बनाए गए हैं जिससे अघरिया समाज अत्यंत खुश और उत्साहित हैं तथा बिलासपुर आगमन पर समाज की ओर से भव्य अभिनंदन किया जाएगा।
समाज के लोगों में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता बंशीधर पटेल, अजीतराम पटेल, चिंताराम पटेल, साधेलाल पटेल आदि वरिष्ठ सामाजिक बंधुओं ने खुशियां जाहिर करते हुए बधाई प्रेषित किया है।