सक्ती

जून माह 2024 के लिए जानते हैं आपका राशिफल,  क्या कहता है आपका भविष्य

जून माह के ग्रह गोचर =  सूर्य वृष राशि में 15 जून से मिथुन राशि में , मंगल मेष राशि से 1जून को वृष राशि में प्रवेश करेंगे,बुध 14 जून से मिथुन राशि में,गुरु 3 जून को वृष राशि में उदय होंगे,शुक्र 3 जून से वृष राशि में 13जून से मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे,29 जून को शनि कुंभ राशि में वक्री होंगे।

सक्ती – इन ग्रहों के आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित बृजेश मिश्रा से

मेष राशि – यह माह आपके लिए व्यस्त रहने वाला है ,मांगलिक कार्यों में धन खर्च होगा,शत्रु प्रबल रहेंगे, भाईयो का सुख और सहयोग मिलेगा, सौंदर्य प्रसाधन में धन व्यय होगा ,माह के प्रारंभ में राशि स्वामी मंगल आपकी राशि में प्रवेश करेगा ,जिसके कारण आपकी बहुत सारी समस्याएं दूर होगी ,जिन लोगो को धन संबंधी समस्या आ रही थी वो दूर होगी और परिस्थितियां आपके अनुकूल होगी ,माह के मध्य में सूर्य और बुध का मिथुन राशि में प्रवेश आपके बंद अवसरों को खोलेगा, इस समय आपको स्वयं के लिए भी समय निकालना होगा,मौसम परिवर्तन के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा,वैवाहिक जीवन कुछ तनाव पूर्ण हो सकता है , जीवन साथी से मतभेद हो सकता है स्थिति को बिगड़ने से बचाने का प्रयास करे,माह के अंत में तनावपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है ,किसी बड़े निर्णय को लेने से पहले शुभचिंतकों से सलाह अवश्य लें, माइग्रेन के रोगियों को अपना ध्यान रखना होगा ,भाग्यशाली अंक 1,8, शुभ रंग, लाल।

उपाय = हनुमत आराधना करे , गुड़ चना बंदर को खिलाए ।

वृष राशि –  इस जून माह में लाभ की स्थिति मजबूत होगी , गुप्त रोग से परेशानी ,खर्चे बढ़ेंगे और शारीरिक चिंता ,चोट या बीमारी हो सकती है ,महीने का प्रारंभ शुभ फलदायक है ,मानसिक चिंता से मुक्ति मिलेगी , प्रतियोगी परीक्षा में बैठ रहे छात्रों के लिए अनुकूल समय है ,उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा ,प्रेम संबंधों में निकटता का अनुभव करेंगे ,प्रेमी जन आपकी मदद करेंगे,यदि प्रेम विवाह को लेकर परिवार में चर्चा करना चाहते हैं तो ये अनुकूल समय है ,13 जून को गुरु रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे जिसके प्रभाव से धन संबंधी रुके कार्य में तिब्रता देखने को मिलेगी , अपके कार्य कुशलता में वृद्धि होगी, आप अपने व्यक्तित्व में काफी बदलाव ला सकते हैं, जिसका लाभ आपको आपके कैरियर और व्यक्तिगत जीवन में देखने को मिलेगा,  इस माह दाम्पत्य जीवन में संबंधों को लेकर सावधान रहें , लोहे और इलेक्ट्रोनिक के उपकरणों के प्रयोग में सावधानी बरतें, परदेश में रहने वाले को हानि हो सकता है, धार्मिक रूप से काफी सक्रिय रहेंगे, दूसरा और तीसरा सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण रहेगा । भाग्यशाली अंक 2,7  । शुभ रंग सफेद।

उपाय = दुर्गा जी की आराधना करें और शिव जी को दूध चढ़ाएं।

मिथुन राशि – जून माह में आपको भूमि और भाग्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा,पत्नी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी, मातृ सुख में वृद्धि होगी,कार्य क्षेत्र से विरोधियों का सफाया हो सकता है ,पहले किए गए परिश्रम का लाभ मिलेगा ,दिया गया कर्जा वापस मिलने का योग बन रहा है ,विदेश में जाब या व्यवसाय का अवसर देख रहे लोगो के लिए अनुकूल है ,14 जून को बुध आपकी राशि में प्रवेश करेगा। और आपको उत्साह प्रदान करेगा ,15 जून को सूर्य के मिथुन राशि में प्रवेश से आपके कई रुके कार्य बनेंगे ,आप महत्वपूर्ण निर्णय को लेकर असमंजस की स्थिति में रहेंगे, पैतृक सम्पत्ति को लेकर कुछ तनाव हो सकता है ,अनावश्यक बातों को लेकर परिवार में तनाव ना हो इसका ध्यान  रखें, स्व जनों से कोई बात न छुपाए अन्यथा आपको ही भारी पड़ेगा ,नशे की वस्तुओं से बचे,पहला और अंतिम सप्ताह कुछ कमजोर रहेगा  । शुभ अंक 3,6 शुभ रंग हरा और पीला ।

उपाय = गणेश आराधना करें और दूर्वा अर्पित करें और गाय को हरा चारा दे ।

कर्क राशि – माह का प्रारम्भ उत्तम रहेगा ,अपने अधिकारों को लेकर सजग रहेंगे ,इस माह आप को परिवार में विरोध का सामना करना पड़ सकता है,भाईयो से भी विरोध का योग है, आकस्मिक लाभ का योग बन रहा है ,विशेष कार्य में सफलता मिलेगी, प्रेम विवाह को लेकर काफी उत्सुक रहेंगे ,निर्माण कार्य में आ रही रुकावट दूर होगी, जॉब में पदोन्नति के लिए नए कोर्स या तकनीकी योग्यता प्राप्त करने का प्रयास करेंगे,महिला जातकों के लिए ये माह काफी अच्छा रहने वाला है ,सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करना लाभकारी रहेगा, व्यापारी वर्ग की सोच सकारात्मक रहेगी,पहले की गई मेहनत का लाभ इस महीने मिलेगा ,बैंको और शेयर मार्केट से लाभ होगा, महीने का दूसरा पखवाड़ा कुछ नकारात्मक हो सकता है अति आत्मविश्वास में कुछ गलत निर्णय भी ले सकते हैं, धर्म कर्म से जुड़े लोगो को पाखंड से बचना चाहिए , वरना मानहानि होने में समय नहीं लगेगा, गलत भाषा का प्रयोग करने से बचें,असंतुलित खानपान से सेहत खराब हो सकती है ,आप कई बार लोगों को पहचानने में बड़ी भूल कर सकते हैं, मित्रो की सलाह लाभकारी होगी, शुभ अंक 4 शुभ रंग सफेद दूधिया शुभ दिन  3,4,6,10,11,14,15,24,25,30  अशुभ दिन। 1,7,8,12,17,18,26,27,29  जून शुभ नही है अतः कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करें ।

उपाय = शिव आराधना करें गाय का दूध चढ़ाएं।

सिंह राशि – इस माह आपको व्यापार में विशेष लाभ होगा ,सेहत को लेकर परेशानी रहेगी,पत्नी पक्ष की स्थिति कमजोर रहेगी, इस माह अपनी स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे, वैवाहिक संबंधों पर काफी ध्यान देंगे,नौकरी में अधिकारी वर्ग से काफी मदद मिलेगी, बुरे लोगों की संगति से छुटकारा मिलने का संभावना बन रही है, कार्य क्षेत्र में खींचतान का माहौल समाप्त होगा ,विदेश में कार्यरत लोग  अपने जॉब को बदलने की योजना बना सकते हैं, नया कारोबार शुरू करने में काफी सक्रिय रहेंगे, इस माह सरकारी कार्यों में कुछ सावधानी बरतनी होगी, विशेष रूप से 22 जून के बाद सरकारी सस्थाओ से कुछ परेशानी हो सकती है, अचानक बड़े खर्चों  के आने से आपकी आर्थिक स्थिति चरमरा सकती है, सिर दर्द और शरीर में दर्द से और थकान से पीड़ित हो सकते हैं, सोसल मिडिया से ठगी का शिकार होने से बचे,मदिरा सेवन से बचें ,खानपान पर विशेष ध्यान रखें अन्यथा सेहत संबंधी परेशानियां आ सकती है  ।शुभ अंक 5 ,शुभ रंग लाल , सुनहरा  गुलाबी , शुभ दिन। 5,6,8,13,17 18,24 25 ,27 जून । अशुभ दिन। 1,2,4,10,11,15 ,20,28,29 जून सावधानी पूर्वक कार्य करें।   

उपाय = विष्णु भगवान की आराधना और सूर्य को नित्य अर्घ्य दें ।

कन्या राशि – इस माह व्यापारिक जगत से जुडे लोगों को विशेष लाभ  व तरक्की का योग है, पत्नी पक्ष से लाभ व सुख प्राप्ति होगी, जून माह आपके लिए काफी सकारात्मक रहेगा, अपनी सुख सुविधाओं पर काफी ध्यान देंगे, समाज में  आपका मान सम्मान बढ़ेगा ,अविवाहित लोगों को विवाह सम्बन्धी प्रस्ताव मिल सकते है,अधिनस्थ कर्मचारी पूरे मनोयोग से  आपके कार्य करेंगे ,धार्मिक कार्यों के प्रति अचानक से काफी सजग हो सकते हैं,14 जून को राशि स्वामी स्वराशि में प्रवेश से आपके रुके कार्य बनेंगे,पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा ,आप सभी लोगो का ध्यान रखेंगे,माह का उत्तरार्द्ध सुखद रहेगा । महीने का शुरुआत साधारण रहेगा ,1जून को मंगल अपनी राशि में प्रवेश कर शनि से दृष्ट होगा जो कि जीवन साथी के सेहत के लिए शुभ नही है,बाहरी लोगो का हस्तक्षेप ठीक नही है ,बुरे लोगो की संगति से बचे और दूरी बना कर रखें  ,कई लोग आपके प्रति संदेह की भावना रखेंगे, प्रेम संबंध है तो विवाह की जल्दबाजी ना करें । शुभ अंक 3,6  ,शुभ रंग हरा , शुभ दिन  1,2,7, 8,10,11,14 15 ,19, 20,28, 29 ।
अशुभ दिन 3,4,6,12,13,17,22,30 जून है।

उपाय = गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें, हिजड़े को हरी चूड़ी और ककड़ी दान करें ।

तुला राशि – जून माह विद्यार्थियों के शिक्षा के क्षेत्र में बाधा और रुकावट के आसार हैं,शत्रु पक्ष से विरोध और हानि हो सकती है,व्यर्थ के कार्यों में धन खर्च होगा, बेरोजगारों के लिए शुभ समय है,जिन लोगो से परेशान थे वे नतमस्तक होंगे,नए घर में शिफ्ट होने की योजना बना सकते हैं, कैरियर को लेकर बड़ा निर्णय ले सकते हैं,ऐसा भी संभव है की आप कई स्रोत से धन लाभ प्राप्त करें, 15 जून के बाद परिस्थियां आपके पक्ष में दिखाई देंगी,माह के शुरुआत में आप कुछ तनाव में रहेंगे,पुरानी देनदारी का प्रभाव और दबाव साफ दिखाई देगा, लोग आपसे कुछ ज्यादा ही अपेक्षा रखेंगे,पिता की आज्ञा मानकर कार्य करेंगे तो लाभकारी होगा नए संबंधों को लेकर एकतरफा राय न बनाएं , यदि भूमि में निवेश कर रहे है तो कुछ समय सावधान रहें,जीवन साथी के सेहत का ध्यान रखें ,धन उधार देना आपके लिए ठीक नहीं है जबकि आपके मित्र इसकी अपेक्षा रखेंगे । शुभ अंक 2,7,शुभ रंग सफेद, शुभ दिन 3,4,10,11,13,17 ,18,22,23,28,30 । अशुभ दिन  5,6,15,16,19,24,25,27  कोई बड़ा और विशेष कार्य न करें । 

उपाय = दुर्गा जी की आराधना करें और दुर्गा चालीसा पाठ करें।

वृश्चिक राशि – इस माह आप की आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी,भूमि, भवन और वाहन संबंधी कार्यों में लाभ की स्थिति  बन रही है , भातृ पक्ष सुखी ,विद्या में विशेष सफलता ,और इस माह उन्नति के अवसर मिलेंगे ।व्यापारिक गतिविधियां अच्छी तरह चलती रहेगी , प्रेम संबंधों में सुधार देखने को मिलेगा,घर में सुख शांति का माहौल रहेगा, माता पिता बच्चो पर विशेष ध्यान देंगे ,दांपत्य जीवनको सफल बनाने के लिए किसी यात्रा पर जा सकते है,रिश्तेदार बेहद प्रसन्न रहेंगे,शेयर बाजार से लाभ होगा लेकिन कुछ सावधानियां बरतें, 15 जून को सूर्य का राशि परिवर्तन कई समस्याओं से छुटकारा दिलायेगा, भावुक होकर नही व्यवहारिक होकर निर्णय लें,कुछ लोग द्वेष वश आपकी शिकायत करेंगे, माह के शुरुआत में जीवन साथी को समय नहीं दे पाएंगे जिससे मनमुटाव हो सकता है,युवा प्रेमी विवाह को लेकर उत्सुक रहेंगे , बच्चो को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना होगा, इस माह राशि स्वामी मंगल शनि से दृष्ट होगा तो रक्तचाप के रोगियों को अपने सेहत पर विशेष ध्यान देना होगा ।शुभ अंक 1,8, शुभ रंग लाल  , शुभ दिन। 4,6,12,13,15,19,20,24,25 । अशुभ दिन  1,7,17,18,23,26,28 ।

उपाय = हनुमान जी की आराधना करें मंगल वार को गुड़ चना का भोग लगाएं।

धनु राशि – इस माह आपको  अपने स्वास्थ्य की चिंता रहेगी, व्यापार में सफलता का योग है , कुटुंब पर विशेष खर्च होगा ,पिता को लाभ एवम तरक्की का योग है ,महीने का शुरुआत काफी अच्छा रहेगा, राजनैतिक संपर्क में वृद्धि होगी, बड़े अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से सहायता मिलेगी ,माह के प्रथम सप्ताह में पुराने कार्य को लेकर गंभीर रहेंगे, प्रेमियों को परिवार से विवाह की अनुमति मिल सकती है, बहुत से चीजों को एक साथ संभालने का दबाव रहेगा, लेकिन आप अच्छे से कर पायेंगे, रुके कार्य दुबारा शुरू हो सकते हैं, तीसरा और अंतिम सप्ताह आपके लिए अच्छा है,जीवन साथी के साथ अपने व्यवहार को लेकर गंभीर रहें अन्यथा स्थिति खराब हो सकती है, ऐसी स्थिति आ सकती है जहां आपको झूठ बोलना पड़ सकता है, अड़ियल रवैया छोड़े अन्यथा गंभीर परिणाम हो सकते हैं, जोखिम वाले कार्य में लापरवाही ना करें, धन की स्थिति थोड़ी कमजोर रहेगा,दूसरो की गारंटी ना ले अन्यथा नुकसान हो सकता है,माह का चौथा सप्ताह ठीक नहीं है । शुभ अंक  9,12,शुभ रंग पीला । शुभ दिन  3,4,11,12,17,18,20,26,29,30 । अशुभ दिन। 1,2,6,5,13,14,23,28 ।

उपाय = विष्णु भगवान की आराधना करें और ब्राह्मण को पीले वस्त्र और फल, मिष्ठान दान करें ।

मकर राशि – इस माह आप के अधूरे कार्य पूर्ण होंने का योग है, पारिवारिक सुख समृद्धि में विशेष वृद्धि होगी, भाईयो का पूर्ण सहयोग मिलेगा, सामाजिक संबंधों को लेकर काफी उत्साहित रहेंगे, नए विकल्पों पर विचार कर सकते हैं, उच्च अधिकारियों से प्रशंसा मिलेगी, बुद्धिमान लोगो की सलाह आपके लिए उपयोगी साबित होगा, संतान की उन्नति से गर्व महसूस करेंगे, संतान को लेकर परेशानियां 15 जून के बाद समाप्त हो जायेगी , दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा,जीवन साथी आपसे उपहार की अपेक्षा रखेंगे, माह का शुरुवात तनाव पूर्ण हो सकता है, घर में माहौल कलह पूर्ण हो सकता है ,अपने जीवन शैली को संतुलित रखें, कारोबार में जोखिम लेने का समय नहीं है, गैस और अपच की समस्या हो सकती है,बाहर की चीजें खाने से बचे, स्थान परिवर्तन को लेकर जल्दबाजी ठीक नहीं है, घर को सुना न छोड़े,  विवाहित जोड़े फैमिली प्लानिंग कर सकते हैं, । शुभ अंक  10, 11 ,शुभ रंग  आसमानी ,नीला ,  माह के शुभ दिन 1,2,8,10,11,17,18,20,24,28 29  जून । अशुभ दिन। 3,4,6,12,13,22,23,27,30 जून को कोई भी शुभ या बड़े कार्य करने से बचें।

उपाय = शिव आराधना करें और पीपल में काला तिल , गुड़ ,गंगाजल मिला कर चढ़ाए ।

कुंभ राशि – इस माह विशेष शारीरिक परेशानी व कष्ट रहेगा, अस्त्र शस्त्र से कष्ट और हानि की संभावना रहेगा, रुपए पैसे को लेकर विवाद हो सकता है, परिवारिक विरोध का सामना करना पड़ेगा , लंबे समय से जिस कार्य के लिए प्रयासरत थे वे कार्य पूर्ण होंगे ,लंबे समय से चली आ रही शत्रुता समाप्त होगी ,माह के पहले दिन मंगल अपनी राशि प्रवेश करेंगे ,जिसके कारण घर का तनाव दूर होगा  ,प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह माह अच्छा है,प्रेम विवाह के लिए परिवार में माहौल अनुकूल बन रहा है,आपको अपने कार्यशैली में बदलाव का अवसर मिलता दिख रहा है, उच्च पदों पर बैठे लोगों को अपने सम्मान की चिंता रहेगी ,चौथे सप्ताह में जीवन साथी से मनमुटाव का योग बन रहा है,अनावश्यक वाद विवाद से बचें, अविवाहित लोग विवाह को लेकर  जल्दबाजी ना करें, व्यवसायी  वर्ग को हिसाब किताब सावधानी पूर्वक करने की आवश्यकता है ,महत्वपूर्ण चीज संभाल कर रखिएगा, रक्तचाप और शुगर के रोगियों को सतर्क रहना होगा,  ।शुभ अंक 10,11, शुभ रंग  नीला आसमानी , शुभ दिन।  3,4,10,12,13,20,21,23,27,30,जून ,। आपके लिए जून माह के अशुभ दिन। 1,2,8,14,15,18, 24 ,25, 29  जून शुभ कार्य और बड़े कार्य ना करें ।

उपाय = रूद्र उपासना करे शनि देव को गुड़ और काले तिल अर्पित करें ।

मीन राशि – इस माह आप के शत्रु पूर्ण रूप से पराजित होंगे ,राजनीति से लाभ होगा पत्नी पक्ष से लाभ,परिवारिक कार्यों की पूर्ति होगी,शारीरिक कष्ट हो सकता है, इस माह थोड़ा सा हल्के मूड में रहेंगे, तानावयुक्त परिस्थितियों से छुटकारा मिलेगा ,अपनी बातो से लोगों को प्रभावित करेंगे, सरकारी कार्यों में आ रही बाधा दूर होगी, जो आपसे सहमत नही थे वे सहमत होंगे, नया वाहन खरीदने का योग बन रहा है व्यवसाय में प्रचार प्रसार के कार्य में लगे रहेंगे, कमीशन आदि के कार्य में लगे लोगो को धन लाभ होगा,15 जून के बाद का समय काफी अच्छा रहेगा, कटु वचन बोलने से बचना चाहिए, परिवारिक समस्या अचानक से बढ़ सकती है ,इसके कारण अपमानित महसूस करेंगे, आपको अपने ईस्ट मित्रो और परिवार जनों से चर्चा करना चाहिए, परिस्थिति के हिसाब से स्वयं को ढाले, दूसरो से अपनी तुलना ना करें, धार्मिक यात्रा की योजना बना सकते हैं, पहला और दूसरा सप्ताह ठीक नहीं है ।शुभ अंक 9,12 ।शुभ रंग पीला , शुभ दिन। 1,2,5,6,12,13,15 22,23,26, 27,30 जून । अशुभ दिन  3,4,8,17,18,26 ,27  30 जून।

उपाय = श्री विष्णु भगवान की आराधना करें और ब्राह्मण सेवा करें ।

अधिक जानकारी के लिए या कुंडली मिलान,कुंडली विश्लेषण , जन्म कुंडली बनवाने या किसी समस्या के समाधान के लिए  या किसी भी प्रकार के पूजा पाठ , अनुष्ठान ग्रह शांति के लिए ज्योतिषाचार्य पं. ब्रजेश मिश्रा ,मां दुर्गा ज्योतिष केंद्र  सक्ती  से संपर्क करें moble no, 9907966168 ,7000832190