बहनों ने भाइयों को बांधी प्यार की डोर

सक्ती । भाई बहनों के प्यार का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, बहनों ने भाइयों की कलाई पर प्यार की डोर बांधकर राखी का पर्व मनाया ,हालांकि इस वर्ष संशय होने के कारण कुछ लोगों ने 11 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया, वहीं कुछ लोगों ने 12 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया, पर्व के अवसर पर सुबह से ही बहनों में खासा उत्साह बना रहा, रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का दौर सुबह से रात तक चला, पर्व के अवसर पर बहने अपने भाइयों के माथे पर मंगल तिलक लगाकर आरती उतारकर उनकी लंबी आयु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए उनकी कलाइयों पर प्यार की डोर बांधी, वही भाई भी अपने बहनों को विभिन्न प्रकार के उपहार देककर बहनों को खुश किया, राखी पर्व के अवसर पर बाजार रंग-बिरंगी राखियां से सजा हुआ था, नगर में छोटी-बड़ी कई दुकानें राखियों से सज हुई थी, नगर के सभी होटलों में भारी भीड़ देखी गई होटल व्यवसायियों ने भी विभिन्न प्रकार की मिठाइयां बनाकर दुकान सजा रखी थी ,प्रमुख रूप से नगर के गौरव पथ मार्ग में सबसे ज्यादा चहल-पहल देखने को मिली शाम के समय इस मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हुई, नगर के राखी विक्रेता ने बताया कि इस बार राखियों की खूब बिक्री हुई है , राखिया बहनों के द्वारा खूब पसंद की जा रही हैं, वही नगर में कुछ महिलाओ ने यूट्यूब से देखकर खुद इनोवेशन के नए तरीके सीखकर कलात्मक डिजाइन से राखी तैयार कर अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधी और पर्व को हर्षोल्लास वातावरण मे मनाया।