बाराद्वार में दर्दनाक हादसा, विशालकाय वाहन ने कुचला 10 मवेशियों को, सभी की मौत

लम्बे समय से चल रही है ब्रेकर बनाए जाने मांग
सक्ती – नेशनल हाईवे सडक में बाराद्वार के रेस्ट हाउस के सामने मंगलवार की रात्रि किसी अज्ञात वाहन ने सडक पर बैठी 10 गाय को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे सभी 10 गायों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही बुधवार की सुबह नगर पंचायत की टीम रेस्ट हाउस के सामने दुर्घटना स्थल पास पहॅूचने के बाद हादसे में मृत गायों को मुक्ताराजा एवं वार्ड नं. 1 में स्थित मुक्तिधाम के पास जेशीबी से गढ्ढा खोदकर दफनाया गया।
एनएच में ब्रेकर बनाये जाने की मांग
1 महिना पहले भी जैजैपुर नाका चौक के पास 17 जूलाई की रात्रि अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण 3 गायो की मृत्यु हो गई थी, अब 9 अगस्त की रात्रि 10 गाय की मृत्यु हो गई हैं, जिससे नगर के गौ भक्तों रोष हैं, उन्होने दुर्घटना की गहरी निंदा करते हुए नगर से होकर गुजरी नेशनल हाईवे में पलाडी चौक, जैजैपुर नाका चौक एवं बस स्टैण्ड में स्पीड ब्रेकर निर्माण किये जाने की मांग की हैं। नेशनल हाईवे में एक भी ब्रेकर नही होने के कारण वाहन चालक फर्राटे मारकर स्पीड में अपने वाहन निकालते है, जिससे आये दिन हादसे होते रहते हैं, स्पीड बे्रकर बन जाने से उनके वाहनों की स्पीड भी नियंत्रित हो जायेगी, जिससे निश्चित ही नगर में हो रहे हादसो में कमी आयेगी एवं बेजूबान जानवरो की जिंदगी बच पायेगी।