गर्मी से निजात दिलाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच शाखा सक्ती ने राहगीरों को पिलाया आमपानी एवं शरबत

नव नियुक्त अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल के नेतृत्व में हुआ आयोजन

सक्ती – सक्ती की मारवाड़ी युवा मंच शाखा ने अपने जन सेवार्थ कार्यक्रमों की श्रृंखला में नवनियुक्त अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल (साई कंप्यूटर) के नेतृत्व में 15 मई को शहर के अग्रसेन चौक में सुबह राहगीरों को आम का पानी एवं शरबत पिलाया । इस दौरान जहां करीब 1000 लोगों को इस सेवा का लाभ लिया गया, तो वहीं इस कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस थाना सक्ती के नगर निरीक्षक विवेक शर्मा, नगर पालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, अग्रवाल सभा शक्ति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ, तथा मारवाड़ी युवा मंच सक्ती शाखा के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने बताया कि मंच के राष्ट्रीय तथा प्रादेशिक कार्यक्रमों में जन सेवा कार्यक्रमों में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की सेवा राहगीरों को शरबत की सेवा शामिल है, तथा इसी श्रृंखला में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, एवं आने वाले जून माह तक प्रत्येक सप्ताह बुधवार को अलग-अलग स्थान पर यह सेवा दी जाएगी
वही मारवाड़ी युवा मंच सक्ती शाखा की इस सेवा कार्य की जहां लोगों ने प्रशंसा की तो वहीं सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ हुआ यह कार्यक्रम काफी देर तक चलता रहा एवं लोगों को बुला- बुलाकर शरबत पिलाई गई मारवाड़ी युवा मंच सक्ती शाखा के 15 मई को आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा मारवाड़ी युवा मंच शाखा सक्ती के संरक्षक हरिओम अग्रवाल, कन्हैया गोयल, महेंद्र जिंदल, पूर्व शाखा अध्यक्ष मानस अग्रवाल, मनीष कथूरिया, सक्ती शाखा के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल (साइ कंप्यूटर ),अनिल सराफ,रवि अग्रवाल अशोका, राकेश अग्रवाल शांति पैलेस, प्रकाश चंद्र अग्रवाल ट्राली, चिराग अग्रवाल लल्ली,अमन गर्ग लगदातार ट्रेडिंग, रितेश अग्रवाल डी एम, अनुराग जिंदल भुरू सहित काफी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल थे।
इस दौरान सक्ती थाने के टी आई विवेक शर्मा एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि राहगीरों को ठंडा पानी पिलाना बड़ा ही पुण्य का कार्य है, एवं वर्तमान में भीषण गर्मी को देखते हुए सामाजिक संस्थाओं की यह पहल प्रशंसनीय है, एवं संस्थाएं इसी तरह से सेवा कार्यों को निरंतर गति देती रहे।