श्री सिद्ध हनुमान मंदिर ५१ वें मंगलवार की महाआरती में पंडित नागेश शर्मा सपरिवार हुए शामिल

सक्ती – श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में ५१ वें मंगलवार की महाआरती पंडित नागेश शर्मा सपरिवार शामिल होकर इक्यावन दीपों की भव्य महाआरती हनुमान लला को समर्पित किया। इन क्षणों में पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव, उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल के साथ उपस्थित श्रद्धालुजनों ने समवेत स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। तदपश्चात श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के प्रति साधुवाद प्रगट करते हुए पंडित नागेश शर्मा ने कहा कि महाआरती में शामिल होना परम सौभाग्य की बात है तो वहीं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की महाआरती सनातन संस्कृति सरक्षण की दिशा में बड़ी पहल है ।
आज महाआरती व पूजन पुजारी ओम वैष्णव ने कराया तो वहीं आयोजन का कुशल संचालन कोंडके मौर्य ने किया तथा इन पलों की फोटोग्राफी अमित तंबोली ने किया।
आज का प्रातः श्रृंगार साहिल अग्रवाल राधे ट्रेडर्स व सिंदुर अभिषेक रंजू चौहान, रामगोपाल देवांगन, खगेश्वर डडसेना तथा सुंदर काण्ड पाठ जया भरत खरे, राजेश अग्रवाल,श्याम रावलानी की ओर से कराया गया तो वहीं गिरधर सिंह पटेल, गेवडिन कॉलोनी सक्ती के द्वारा ५१ किलो भव्य घंटा हनुमान लला को समर्पित किया ।
इन पलों में श्री सिद्ध हनुमान परिवार के पंडित रविंद्र मिश्रा, सोनू देवांगन, महेंद्र गबेल, अरविंद देवांगन, मोनू साहू, घनश्याम साहू, वीरेंद्र देवांगन, संजय तंबोली, रिंकू निर्मलकर,गोपाल गौतम, संतोष देवांगन आदि की सक्रिय सहभागिता रही।