सक्ती

सक्ती के जिंदल वर्ल्ड स्कूल में योग प्रशिक्षण एवं एरोबिक शिविर की तिथि बढ़ी

10 मई की जगह अब 15 मई तक होगा निशुल्क प्रशिक्षण शिविर

सक्ती – सक्ती शहर के कंचनपुर में स्थित जिंदल वर्ल्ड स्कूल में जिंदल वर्ल्ड स्कूल प्रबंधन एवं शहर की महिला जागृति शाखा द्वारा करवाए जा रहे निशुल्क योग प्रशिक्षण एवं एरोबिक्स शिविर में पूर्व में निर्धारित 10 मई की तिथि में इजाफा करते हुए 15 मई तक बढ़ा दिया गया है, एवं प्रतिदिन सुबह 5 से 6 एवं 6 से 7 बजे तक अब 15 मई तक यह निशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा, तथा इस शिविर में प्रशिक्षार्थियों के मिल रहे बेहतर प्रतिसाद को देखते हुए एवं उनके आग्रह पर इसकी तिथि में इजाफा किया गया है।