सक्ती

आज से डाक मतपत्र से किया जा सकता है मतदान

डाक मतपत्र से मतदान करने सुविधा केंद्र स्थापित

सक्ती, 28 अप्रैल 2024‌।‌ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 जांजगीर चाम्पा (अ.जा.) के तहत जिला अंतर्गत आने वाले संबंधित सभी अधिकारी, कर्मचारी जो निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात है के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु सुविधा केंद्र तथा अनुपस्थित श्रेणी, अनिवार्य सेवा व अन्य मतदाताओं हेतु सुविधा केंद्र स्थापित की गई है। मतदान दल में नियुक्त अधिकारियो कर्मचारियों हेतु डाक मतपत्र से मतदान के लिए 29 अप्रैल से 30 अप्रैल तथा 01 मई 2024 की तिथि निर्धारित की गई है। साथ ही पुलिस कर्मी, होमगार्ड, वन विभाग, सुरक्षा कर्मी, ड्राइवर, एफ एस टी, एस एस टी, अनुपस्थित मतदाताओं, अनिवार्य सेवा मतदाताओ एवं अन्य के लिए 29 अप्रैल, 30 अप्रैल, 01 मई, 04 मई और 05 मई की तिथि निर्धारित की गई है। डाक मतपत्र से मतदान के लिए समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसके अंतर्गत मतदान दलों में नियुक्त अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए ब्लॉक स्तर पर कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सक्ती, कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डभरा व तहसील कार्यालय जैजैपुर में सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है। इसी प्रकार पुलिस कर्मी, होम गार्ड, वन विभाग, सुरक्षा कर्मी, ड्राइवर, एफएसटी, एसएसटी, अनुपस्थित मतदाताओं, अनिवार्य सेवा मतदाताओं एवम अन्य के लिए कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर जेठा में सुविधा केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा छूटे हुए मतदान कर्मी एवम अन्य द्वारा 06 मई 2024 को सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक सामग्री वितरण एवम संग्रहण केन्द्र, कृषि उपज मण्डी सक्ती में डाक मतपत्र द्वारा मतदान किया जा सकेगा।