सक्ती
सुविधा केंद्र, दिव्यांग एवं 85+ आयु वर्ग के मतदाताओं के “होम वोटिंग” हेतु प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

सक्ती, 25 अप्रैल 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के दिशानिर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत पोस्टर बैलेट के माध्यम से सुविधा केंद्रों में मतदान कराने हेतु मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। साथ दिव्यांग एवं 85+ आयु वर्ग के मतदाताओं के होम वोटिंग हेतु मतदान कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार, एसडीएम डभरा बालेश्वर राम, अन्य संबंधित अधिकारी सहित समस्त मतदान कर्मचारी उपस्थित रहे।