सक्ती

खरसिया के गंज बाजार स्थित हनुमान मंदिर में कुमार विशु एवं शहनाज अख्तर ने बांधा

हनुमान जी के सुमधुर भजनों का समा, देर रात तक झुमते रहे हनुमान भक्त

खरसिया के गंज बाजार स्थित हनुमान मंदिर में कुमार विशु एवं शहनाज अख्तर ने बांधा kshititech

सक्ती –   खरसिया शहर के गंज बाजार स्थित हनुमान मंदिर में सियाराम सखा मंडल एवं श्री हनुमान सेवा समिति द्वारा 23 अप्रैल को हनुमान जयंती के पर्व पर जहां दिन भर पूजा-अर्चना एवं भंडारा के कार्यक्रम किए गए तो वहीं रात्रि समय आयोजन समिति द्वारा देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक कुमार विशु एवं शहनाज अख्तर के भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें दोनों ही गायको ने अपने सुमधुर भजनों से हनुमान भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया तो वहीं देर रात तक हनुमान जी के भजनों में भक्त झूमते नाचते गाते रहे तथा जय जय श्री हनुमान जी के श्री घोष से पूरा खरसिया शहर गूंज उठा एवं इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में शहर वासी, माताएं ,बहने, युवा वर्ग एवं धर्म प्रेमी मौजूद रहे तथा पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सियाराम सखा मंडल एवं श्री हनुमान सेवा समिति खरसिया ने सभी धर्म प्रेमियों का आभार व्यक्त किया है।