वंदना टेलर्स एंड बॉडी प्राइवेट लिमिटेड सक्ती संचालक निवास में होगा श्रीमद् भागवत कथा, प्रसिद्ध कथा वाचक देवी चित्रलेखा जी करवाएंगे कथा का रसपान

सक्ती नगर पालिका अध्यक्ष के निवास पर 4 मई से 10 मई तक होगी श्रीमद् भागवत कथा
सक्ती – नगर पालिका सक्ती -की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जायसवाल एवं जिला कांग्रेस कमेटी सक्ती के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू के निवास में आगामी 4 मई से 10 मई तक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है, इस कथा कार्यक्रम में व्यास पीठ पर दुनिया की सुप्रसिद्ध कथा वाचक देवी चित्रलेखा जी अपनी अमृतमय वाणी से कथा का रसपान करेंवायंगी
उपरोक्त कार्यक्रम वंदना टेलर्स एंड बॉडी मेमु प्राइवेट लिमिटेड ठाकुरदिया पारा सक्ती में आयोजित किया गया है, तथा उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर आयोजक परिवार के सतीश कुमार जायसवाल (वरिष्ठ अधिवक्ता,पर्यावरण विद), त्रिलोक चंद जायसवाल (दादू) जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सक्ती एवं श्रीमती सुषमा जायसवाल नगर पालिका अध्यक्ष सक्ती सहित सभी जायसवाल परिवार के सदस्य जुटे हुए हैं, एवं कथा प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से रात्रि 7:00 बजे तक होगी, जिसमें कथा प्रारंभ दिवस 4 मई को सुबह 8:00 बजे आदि शक्ति मां महामाया देवी मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए कथा स्थल पहुंचेगी, एवं 4 मई को ही श्रीमद् भागवत महात्मय कथा, 5 मई को प्रथम स्कंध ,भगवान के 24 अवतार, एवं व्यास नारद जी संवाद, 6 मई को सुखदेव जी आगमन, ध्रुव चरित्र, जजामिल कथा एवं प्रहलाद कथा, 7 मई को गजेंद्र मोक्ष, समुद्र मंथन, वामन अवतार, श्री राम जन्मोत्सव एवं नंदोत्सव, 8 मई को श्री कृष्ण बाल लीलाएं एवं गोवर्धन लीलाएं, 9 मई को महारास, मथुरा गमन, एवं रुक्मणी विवाह, 10 मई को श्री सुदामा चरित्र, भागवत सार एवं रात्रि 7:30 से भंडारा- प्रसाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया है
आयोजक परिवार ने समस्त धर्म प्रेमियों एवं श्रद्धालु भक्त जनों को इस श्रीमद् भागवत कथा में सह परिवार कथा श्रवण कर पुण्य का भागी बने का आग्रह किया है, तथा सक्ती शहर के ठाकुरदिया पारा में इस कथा स्थल के लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें हजारों लोगों के कथा श्रवण की सुंदर एवं बेहतर व्यवस्था की जाएगी, सुप्रसिद्ध भागवत कथा वाचक देवी चित्रलेखा जी के आगामी कार्यक्रम से संबंधित जानकारी के लिए मोबाइल नंबर- 999177 3333 पर संपर्क किया जा सकता है।