सक्ती

सक्ती के व्यापारी जितेंद्र अग्रवाल जीतू की मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाई मोहर

सक्ती के व्यापारी जितेंद्र अग्रवाल जीतू की मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाई मोहर kshititech

सक्ती ‌। सक्ती के जिला बनने के पश्चात स्टेशन रोड स्थित नगर के व्यापारी जितेंद्र अग्रवाल जीतू ने 1 साल पूर्व 18 मार्च 2023 को हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करके लिखा कि सक्ती के जिला बनने की बहु प्रतीक्षित मांग बहुत समय बात पूरी हुई है लेकिन आज तक देश के किसी भी प्रधानमंत्री ने यहां पर अपनी आमसभा नहीं ली है और यहां की जनता अपने देश के प्रधानमंत्री को अपने बीच देखना चाहती है जिसके लिए उन्होंने ट्वीट में तंज कश्ते हुए भी लिखा कि प्रधानमंत्री केवल आदमी देखकर ही आंख में काजल डालते हैं क्या, उनकी इस व्यथा को देखते हुए प्रधानमंत्री के सक्ती जिला आगमन से उनके निवेदन पर मोहर लगा दी।