सक्ती

एलआईसी के विकास अधिकारी कमलेश उबनारे ने अभिकर्ताओं को शत प्रतिशत मतदान करने दिलाई शपथ

सक्ती । भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी कमलेश उबनारे ने आज 21 अप्रैल रविवार को अपने कार्यालय में आयोजित एक मीटिंग के दौरान अभिकर्ताओं को शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने शपथ दिलाई।
इन दोनों देश में लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है, जो देश में कई चरणों में संपन्न होगा । निर्वाचन आयोग प्रशासन द्वारा शत प्रतिशत मतदान सुरक्षित करने प्रतिदिन शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करवा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, इसी कड़ी में सक्ती मे भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी कमलेश उबनारे ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओ की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मताधिकार के ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के लिए जागरूक किया तथा लोकतंत्र को और मजबूत बनाने आने वाले 7 मई को होने वाले मतदान के महापर्व में ज्यादा से ज्यादा अपने परिवार सहित मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए शपथ दिलाई गई ।इस अवसर पर विकास अधिकारी कमलेश उबनारे, धनराज ,विजय , रघुवीर कसेर ,महेश चंद्रा, भरत लाल भारद्वाज, ममता त्रिपाठी, बुलबुल महंत ,गायत्री कंवर,अमरिका सिदार, मालती साहू ,नागेश बंजारे ,अनिल राठौर, ऐश्वर्या पटेल, शिवा पटेल ,रामप्रसाद श्रीवास ,देव लहरे, अमित गुप्ता ,मनोज वर्मा ,सुनील नाग , देवेश देवांगन उपस्थित रहे।