सक्ती

सक्ती की श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति के नए अध्यक्ष बनाए गए हेमंत देवांगन


समिति द्वारा एंबुलेंस वाहन सेवा एवं स्वर्ग रथ वाहन सेवा का किया जा रहा संचालन,प्रत्येक नवरात्रि पर्व में निकाली जाती है भव्य धार्मिक यात्रा


सक्ती – सक्ती शहर सहित पूरे क्षेत्र में अपने सेवा रचनात्मक एवं धार्मिक कार्यों से पहचान बना चुकी संस्था श्री चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति की आयोजित बैठक के दौरान नए अध्यक्ष के रूप में सक्ती शहर के हेमंत टेंट बाजार के संचालक हेमंत देवांगन को चुना गया है।
समिति के सदस्य संतोष देवांगन साव के निवास में 4 अगस्त की रात्रि आयोजित सदस्यों की बैठक के दौरान बताया गया कि श्री चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति का पंजीयन भी हो चुका है, तथा आने वाले समय में समिति के कार्यों को और अधिक सर्वव्यापी एवं विस्तारित करना है । इस दौरान आने वाले समय के लिए श्री चंद्रपुर पदयात्रा समिति के नए अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से हेमंत देवांगन को दायित्व दिया गया साथ ही संयोजक के रूप में श्यामसुंदर अग्रवाल (श्याम चूड़ी वाले) को जिम्मेदारी दी गई।

वहीं हेमंत देवांगन को नया अध्यक्ष बनाए जाने पर सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में समिति के कार्यों को और अधिक विस्तारित करते हुए सेवा कार्यों को गति देंगे।
तो वही हेमंत देवांगन ने भी अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा है कि श्री चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति आज आम नागरिकों के बीच अपने कार्यों को लेकर अपनी पहचान स्थापित कर चुकी है, तथा समिति के सभी सदस्य निरंतर सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं, तो वही सक्ती शहर के सार्वजनिक मुक्तिधाम एवं मारवाड़ी मुक्तिधाम में समिति द्वारा सर्व सहयोग से निरंतर जो जीर्णोद्धार एवं स्वच्छता का कार्य किया जा रहा है वह अपने आप में एक जन जागरूकता का संदेश है, साथ ही समिति द्वारा सर्व सहयोग से एंबुलेंस वाहन भी विगत वर्ष प्रारंभ की गई है, साथ ही शहर में श्री अग्रवाल सभा द्वारा प्रदत स्वर्ग रथ वाहन सेवा का भी कुशल एवं बेहतर ढंग से संचालन का कार्य श्री चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है।


इस दौरान शायमसुन्दर अग्रवाल चूड़ी वाले ने बताया की प्रतिवर्ष नवरात्रि के पर्व पर माँ चंद्रहासिनी देवी चंद्रपुर एवं मां अष्टभुजी देवी अड़भार की पदयात्रा का वृहद धार्मिक आयोजन भी सभी सदस्यों के प्रयासों से संपन्न हो रहा है, इस दौरान समिति के संयोजक श्यामसुंदर अग्रवाल श्याम चूड़ी वाले ने भी कहा कि आज श्री चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति आम जनता के बीच अपना एक विश्वास बना चुकी है, एवं हमें आने वाले समय में भी इस विश्वास को और अधिक मजबूत करते हुए सेवा कार्यों में अपना समय देना है।


समिति के सदस्य संतोष देवांगन साव के निवास पर आयोजित बैठक के दौरान प्रमुख रूप से श्यामसुंदर अग्रवाल श्याम चूड़ी वाले, हेमंत देवांगन,संतोष देवांगन साव जी,कोंडके नारायण मौर्य, गोवर्धन देवांगन, हुलासन देवांगन, भास्कर पटेल, नरेश कुकरेजा राजू,राजीव अग्रवाल आर के, संदीप कसेर,सुरेश कृपलानी, प्रकाश चंद्र अग्रवाल, सतीश गुप्ता, पंडित ओमप्रकाश वैष्णव,पवन अग्रवाल कपड़ा वाले, राकेश टंडन, घनश्याम साहू, किशन जायसवाल, विमल हाजरा फूल वाले, किशोर थवाईत,महेंद्र गबेल,विशाल कसेर, सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे तथा सभी सदस्यों ने नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत देवांगन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तो वही समिति के सदस्यों में भी काफी उत्साह देखा गया।