नहीं रहे सक्ती के श्री अरविंद अग्रवाल (कालू)

सक्ती – सक्ती शहर की प्रतिष्ठित फर्म श्री काशीराम ओमप्रकाश अग्रवाल एवं प्रमोद साइकिल स्टोर वार्ड नं.16, स्टेशन रोड हाईस्कूल के सामने के संचालक विनोद अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल एवं रविंद्र अग्रवाल (लालू) के भ्राता श्री अरविंद अग्रवाल (कालू) उम्र-48 वर्ष का आकस्मिक निधन बीती रात्रि दिनांक- 05 अगस्त 2022 दिन- शुक्रवार को हो गया है, जिनका अंतिम संस्कार दिनांक- 06 अगस्त 2022 दिन- शनिवार को सुबह स्थानीय मारवाड़ी मुक्तिधाम सक्ती में किया गया, अंतिम संस्कार यात्रा निवास- प्रमोद साइकिल स्टोर हाईस्कूल के सामने सक्ती से निकली, उनकी अंतिम संस्कार यात्रा में नगर के गणमान्य नागरिक एवं सजातीय बंधुओं ने शामिल होकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अरविंद अग्रवाल कालू के निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है,तथा श्री अरविंद अग्रवाल मृदुभाषी, मिलनसार एवं धार्मिक विचारों वाले व्यक्ति थे, तथा 5 अगस्त की रात्रि करीब 9:00 बजे अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हो गया, जिन्हें बाद में स्पर्श हॉस्पिटल सक्ती ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया,अरविंद अग्रवाल के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है,तथा अल्पआयु में हुई उनके निधन से लोगों में गहरा दुख है,तथा वे अपने पीछे भरापूरा परिवार बिलखता छोड़ गए हैं ।