मारवाड़ी युवा मंच सक्ती ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

समाज के बुजुर्गों के बीच फूलों की होली एवं तिलक लगाकर किया गया स्वागत, समाज बंधुओ में दिखा उत्साह
सक्ती । 26 मार्च की शाम शहर की रचनात्मक, सेवा एवं धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहने वाली संस्था मारवाड़ी युवा मंच ने होली मिलन समारोह का आयोजन हटरी धर्मशाला सक्ती में किया, इस अवसर पर जहां काफी संख्या में शहर की मारवाड़ी समाज के विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी सदस्य एवं गामान्य नागरिक उपस्थित हुए तो वहीं इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच सक्ती शाखा द्वारा आगतुक सभी गणमान्य नागरिकों का तिलक लगाकर एवं फूलों के माध्यम से स्वागत किया गया तथा फूलों की होली खेली गई।
इस दौरान होली के गीतों की धुन पर समाज के वरिष्ठ जनों ने भी युवाओं के साथ होली का पर्व उल्लास के साथ मनाया इस अवसर पर आगंतुको के सम्मान में स्वल्पाहार का भी आयोजन किया गया तथा सभी ने इस होली मिलन समारोह की प्रशंसा की तथा कार्यक्रम का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच सक्ती शाखा के अध्यक्ष मनीष कथुरिया के नेतृत्व में किया गया था, जिसमें प्रमुख रूप से मारवाड़ी युवा मंच सक्ती शाखा के हरिओम अग्रवाल, कन्हैया गोयल, मनीष कथूरिया,राजकुमार अग्रवाल राजू, मानस अग्रवाल,मयंक अग्रवाल,रवि अग्रवाल अशोका, प्रकाश चंद अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल भूरु, अभिषेक अग्रवाल श्री अनुराग, निखिल अग्रवाल, गजेंद्र अग्रवाल, सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
तो वहीं शहर की अग्रवाल सभा सक्ती के संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल, अग्रवाल सभा सक्ती के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, जन सेवा समिति सक्ती के अध्यक्ष अशोक खेतान, जन सेवा समिति सक्ती के पूर्व अध्यक्ष गोविंद राम कथूरिया, जन सेवा समिति के ट्रस्टी गणेश राम अग्रवाल, श्री रामचंद्र मारवाड़ी पंचायती मंदिर ट्रस्ट के पुजारी पंडित राधेश्याम शर्मा, श्री श्याम परिवार सक्ती के अध्यक्ष अशोक बंसल, छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन सक्ती जिला इकाई के अध्यक्ष रमेश चंद अग्रवाल, अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के महामंत्री अमरलाल अग्रवाल ठेकेदार,अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन सक्ती जिला इकाई के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल राजू, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन सक्ती शाखा के अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल, श्री श्याम परिवार सक्ती के संजय अग्रवाल बिहारी, डॉक्टर राजेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल लाला, गल्ला किराना व्यापारी संघ सक्ती के अध्यक्ष सुनील बंसल,छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सक्ती इकाई के अध्यक्ष विजय डालमिया बिज्जू, अधिवक्ता संतोष निगानिया, सुरेंद्र अग्रवाल गुड्डू, नगर पालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष संजय रामचंद्र, दिनेश अग्रवाल मोनू, लक्ष्मी डालमिया,उमेश अग्रवाल डीएम, नरेश मित्तल, रवि जिंदल, दिनेश बंसल, राकेश अग्रवाल शांति पैलेस, विनोद अग्रवाल अधिवक्ता, राजेश अग्रवाल शुभम ग्रीन्स,संतोष अग्रवाल भुरू, दिनेश अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल पत्रकार, पत्रकार कन्हैया गोयल, रवि गोयल, बजरंग अग्रवाल सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।